यूथ ओलंपिक (एथलेटिक्स) : चुकुमा बनीं 100 मीटर रेस की चैंपियन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 अक्टूबर 2018, 5:52 PM (IST)

ब्यूनस आयर्स। नाइजीरिया की रोसमैरी चुकुमा ने यहां जारी यूथ ओलम्पिक की महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चुकुमा ने पहली हीट में 12.03 सेकेंड का समय निकालते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने फाइनल रेस में 11.17 सेकेंड का समय निकाल सोने का तमगा अपने गले में डाला।

चुकुमा ने कहा, मैं काफी खुश और संतुष्ट महसूस कर रही हूं क्योंकि अर्जेंटीना आने से पहले मेरे परिणाम अच्छे नहीं थे। उन्होंने कहा, मैं डरी हुई थी कि मैं जिसकी उम्मीद करते हुए यहां आई हूं वो हासिल कर पाऊंगी या नहीं। मैंने 2016 में ट्रेनिंग करना शुरू किया और पिछले साल मैं तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई और फिर नाइजीरिया में अभ्यास जारी रखा। यूथ ओलम्पिक खेलों का समापन गुरुवार को हो रहा है।

पेतिन ने 5000 मीटर वॉक में स्वर्ण जीता

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्यूनस आयर्स। इक्वाडोर के एथलीट ऑस्कर पेतिन ने यहां जारी यूथ ओलम्पिक-2018 में 5000 मीटर वॉक (पैदल चाल) में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पेतिन ने दूसरी हीट में 20 मिनट 38.17 सेकेंड का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया। हालांकि उन्होंने पहले हीट में 20 मिनट 13.69 सेकेंड का समय निकाला था जो उनके शीर्ष पर रहने के लिए काफी था। यूथ ओलम्पिक-2018 में इस बार विश्व से करीब 4000 खिलाड़ी एवं एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह