दक्षिण अफ्रीका को झटका, डुमिनी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 अक्टूबर 2018, 12:39 PM (IST)

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जीन पॉल डुमिनी कंधे की चोट के कारण आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

बोर्ड ने कहा है कि डुमिनी के दाएं कंधे की सर्जरी होगी जिसके चलते वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ-साथ 16 नवंबर से शुरू होने वाली म्जांसी सुपर लीग (एमएसएल) में भी नहीं खेल पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि डुमिनी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी और अब उनके कंधे की सर्जरी होगी।

इसके चलते वे ऑस्ट्रेलिया दौरे और एमएसएल में भी नहीं खेल पाएंगे। डुमिनी एमएसएल में केपटाउन ब्लिट्ज के मार्की खिलाड़ी थे और अब क्विंटन डी कॉक उनकी जगह लेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले तीन वनडे और एक टी20 मैच के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा इसी सप्ताह होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दौरे की शुरुआत 31 अक्टूबर को प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ होने वाले वार्म अप गेम से होगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही सीएसए ने कहा था कि हाशिम अमला भी अंगुली में चोट के कारण दौरे पर नहीं जा पाएंगे। अमला वेस्टइंडीज में आयोजित कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान यह चोट लगा बैठे थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया में अमला व डुमिनी जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों की कमी खलेगी।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह