सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन, कब होगा, यहां पढ़े

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018, 8:38 PM (IST)

चण्डीगढ़ । हरियाणा के करनाल के कुंजपुरा के सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं तथा 9वीं कक्षाओं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 6 जनवरी, 2019 को होगा। इन परीक्षाओं को एमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली के रूप में होगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि केवल पुरूष छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्रों की जन्मतिथि 1 अप्रैल, 2007 तथा 31 मार्च 2009 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए। कक्षा 9 में प्रवेश हेतू छात्रों की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2004 तथा 31 मार्च 2006 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए। कक्षा 9 में दाखिले हेतू बच्चे को मान्यता प्राप्त स्कूल में आठवीं कक्षा का विद्यार्थी होना अनिवार्य है। अनुमानित रिक्त स्थान कक्षा 6 के लिए 94 तथा कक्षा 9 के लिए 21 है, जोकि कभी भी घटाए या बढाए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कुल सीटों का 15 प्रतिशत तथा 7.5 प्रतिशत क्रमश: अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व बकाया सीटों का 25 प्रतिशत रक्षाकर्मियों (भूतपूर्व सैनिकों सहित) के बच्चों के लिए भी आरक्षित है।
प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाईन प्रवेश परीक्षा फार्म स्कूल के वेबसाइट पर 8 अक्तूबर, 2018 से दिनांक 26 नवंबर, 2018 तक भरे जा सकते हैं और फार्म ऑनलाईन जमा करने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, 2018 है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे