किसानों व युवाओं के बाद अब स्कूली बच्चों से धोखा किया भाजपा सरकार ने : पायलट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018, 7:42 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा वाहवाही लूटने के लिए स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन में दूध उपलब्ध करवाने के दावे को खोखला बताया है।
पायलट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहले किसानों को, फिर बेरोजगारों को धोखा दिया और अब मासूम बच्चों के साथ भी वादाखिलाफी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गत अगस्त माह में सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन के दौरान दूध उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई थी, परंतु सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि डूंगपुर जिले में इस पेटे अब तक सरकार द्वारा लगभग दो करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कमोबेश ऐसे ही हालात अन्य जिलों के भी हैं। उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि वादाखिलाफी करने के लिए मशहूर हो चुकी भाजपा ने मासूम बच्चों तक को नहीं बख्शा है।
पायलट ने कहा कि सरकारी वादाखिलाफी का दंश प्रदेश के किसानों ने भुगता है और सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा से निराश हुए सैकड़ों धरती पुत्रों ने आत्मघाती कदम उठा लिए हैं। इसी प्रकार 15 लाख रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने युवाओं को सिर्फ छलावा दिया है, जिसके कारण हताशा के शिकार हुए 28 विद्यार्थी मित्रों ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में कई बच्चों की कुपोषण के कारण अकाल मौत हुई है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ दिखावे के लिए योजनाओं की घोषणा करती है, लेकिन सब जानते हैं कि न तो योजनाओं की निगरानी की जाती है और न ही उन्हें पूरा करने के लिए सरकार की कोई इच्छा शक्ति है।




ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

यही वजह है कि छोटे स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले दूध के भुगतान को लेकर सरकार ने लापरवाही बरती है।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल