छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018, 5:27 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त कृष्ण कुणाल ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए किए अपने अधीनस्थ सभी छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की व्यवस्थाओं में स्वमूल्यांकन प्रपत्र के अनुसार नियमित प्रभावी मॉनिटरिंग द्वारा ग्रेडिंग एवं व्यवस्थाओं में सुधार सुनिश्चित करें।

कुणाल ने बताया कि वर्ष 2018 की प्रथम तिमाही के दौरान अर्जित ग्रेडिंग की समीक्षा के बाद 6 छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय उत्कृष्ट श्रेणी (ए प्लस ग्रेड) में एवं 175 छात्रावास एवं 13 आवासीय विद्यालय (ए ग्रेड) में संचालित पाए गए हैं। उन्होंने शेष बी, सी एवं डी श्रेणी में संचालित पाए गए सभी छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधीनस्थ छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों व आवासियों को निर्धारित उपस्थिति, दैनिक समय सारणी की पालना, मीनू अनुसार भोजन एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्धता, संस्था के संचालन एवं रखरखाव के संबंध में यदि कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराएं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे