राम मंदिर के लिए क्या अब कांग्रेस देगी अच्छे और बुरे हिंदुओं का सर्टिफिकेट : लखावत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018, 5:23 PM (IST)

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे शशि थरूर की राम जन्मभूमि को लेकर दिए गए बयान ‘कोई अच्छा हिंदू दूसरों के पूजा स्थल को तोड़कर मंदिर नहीं बनाना चाहता है’ को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम के भव्य मंदिर बनाने की करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला बताया।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एवं कांग्रेस की सोच का प्रकटीकरण है।
लखावत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वोट बैंक की क्षुधा मिटाने के लिए मंदिरों में दर्शन के नाम पर जा रहे हैं, जबकि उनका और उनकी कांग्रेस पार्टी का करोड़ों हिंदुओं के आस्था केंद्र राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने का परिदृश्य प्रकट कर रहा है। लखावत ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक साधने के लिए दोहरा मापदंड एक साथ अपना रही है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्वयं मंदिरों में माथा टेक रहे हैं और दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण के औचित्य को चुनौती दे रहे हैं। लखावत ने कहा कि यह कांग्रेस का दोहरा चेहरा है, जिसे आम लोग अच्छी तर पहचान लें।

लखावत ने अपने बयान में कहा कि इसके पूर्व भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विश्वसनीय नेता एवं तत्कालीन कांग्रेस शासित सरकार के केन्द्रीय मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने सर्वोच्च न्यायालय में स्पष्ट रूप से आग्रह किया था कि ‘राम जन्मभूमि से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण की सुनवाई लोकसभा चुनाव, 2019 तक स्थगित कर दी जाए। क्योंकि न्यायालय में सुनवाई होने से न्यायालय के बाहर गंभीर प्रभाव का प्रकटीकरण होता है। कपिल सिब्बल के उक्त प्रार्थना पर जिस पक्षकार की ओर से प्रार्थना करना बताया, उस पक्षकार ने कपिल सिब्बल की राय से असहमति व्यक्त करते हुए कहा था कि ‘यह हमारी मांग नहीं है।’
लखावत ने कहा कि कांग्रेस हाल ही हो रहे विधानसभाओं के उपचुनावों में वोट बैंक की राजनीति करते हुए एक ओर मंदिर में जा रही है और दूसरी ओर ‘अच्छे हिंदुओं द्वारा किसी दूसरे के आस्था केंद्र को तोड़कर उस स्थान पर राम मंदिर नहीं बनाने की बात कह रही है।’
लखावत ने कहा कि कांग्रेस वोटों के लिए अच्छे और खराब हिंदुओं का सर्टिफिकेट जारी करने में व्यस्त है। लखावत ने कहा कि राम जन्मभूमि से जुड़े हुए विषय पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जन्मभूमि स्थान पर मंदिर बनाने के संबंध में निर्णय दिया जा चुका है और अपील के रूप में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लखावत ने कहा कि पुरातात्विक व ऐतिहासिक साक्ष्यों व तथ्यों में इस बात के प्रमाण हैं कि राम जन्मभूमि पर बने मंदिर को तोड़ा गया था। इसलिए शशि थरूर का बयान कि दूसरों के पूजा स्थल को ध्वस्त कर मंदिर बनाना अच्छा हिंदू नहीं चाहता है, पूर्णतः राम जन्मभूमि, विराट हिंदू समाज एवं राम जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए सैकड़ों वर्ष में किए गए युद्ध, संघर्ष, आंदोलन एवं लोक आस्था का अपमान है। लखावत के अनुसार स्वाभिमानी राष्ट्र के नागरिक इसे कभी सहन नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम