अब आगरा में रद्द हुआ डांसर सपना चौधरी का शो, फैंस का जमकर हंगामा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018, 11:30 AM (IST)

आगरा। अपने ठुमकों से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों विवादों में फंस गई हैं। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में हुए बवाल को देखते हुए जिला प्रशासन ने आगरा में सपना चौधरी का कार्यक्रम नहीं होने दिया।

ऐन वक्त पर कार्यक्रम की अनुमति निरस्त कर दी। इससे सपना चौधरी के चाहने वालों को तगड़ा झटका लगा। इससे पहले सपना चौधरी हाल ही में लखनऊ में आयोजित एक डांडिया नाइट में पहुंचने वाली थीं लेकिन आयोजकों से विवाद के बाद उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया।

सपना चौधरी का इंतजार कर रहे हजारों फैंस उनके इस फैसले के बाद नाराज हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना इलाके के थाने में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हजारों फैंस सपना चौधरी की झलक पाने को बेताब थे लेकिन जब सपना ने लास्ट मूमेंट पर कार्यक्रम में आने के लिए मना कर दिया तो फैंस बेकाबू हो गए और हंगामा हो गया। शिकायत पर इसके बाद पुलिस ने सपना चौधरी और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी

डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी कार्यक्रम में हंगामे के दौरान भगदड़ मच गई और तीन-चार लोग घायल भी हो गए। हंगामे के बाद आयोजक भी वहां से भाग निकले।

इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने ढाई हजार रुपए से लेकर 1500 रुपए के टिकट खरीदे थे। हालांकि सपना चौधरी की तरफ से अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि कार्यक्रम के लिए उनको आना था या ईवेंट कंपनी ने केवल उनके नाम का इस्तेमाल किया है।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’

लखनऊ में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। मामले को लेखर लखनऊ के डीएम ने ईवेंट कंपनी को ब्लैक्लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि अगर कंपनी ने टिकट के पैसे वापस नहीं किए तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’