माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलेन का कैंसर से निधन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018, 10:20 AM (IST)

वाशिंगटन। बिल गेट्स के साथ मिलकर 43 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करने वाले पॉल एलेन का निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। काफी समय से पॉल एलन कैंसर से जूझ रहे थे। इसी महीने ऐलन ने कहा था कि 2009 में उनको हुए जिस कैंसर (एनएच लिम्फोमा) का इलाज चला था। उनके परिवार ने जारी बयान में कहा कि एलेन का सोमवार दोपहर सिएटल में निधन हुआ, जहां पर माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय है।

उनकी बहन जॉडी ने बयान में कहा, "मेरा भाई हर स्तर पर एक बेहतरीन शख्स था। अधिकतर लोग उन्हें टेक्नोलॉजिस्ट और समाजसेवी के रूप में जानते हैं लेकिन हमारे लिए वह बहुत ही प्यारा भाई था और एक बेहतरीन दोस्त।"

फॉर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, एलेन का जन्म 1953 में सिएटल में हुआ था और उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.17 अरब थी और वह दुनिया के 44 सबसे अमीर शख्स थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे