इस स्पेशल क्लब में शामिल हुए उमेश यादव, ये हैं पिछले 5 गेंदबाज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 अक्टूबर 2018, 4:05 PM (IST)

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ वेस्टइंडीज का दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने दोनों टेस्ट ही 3-3 दिन में खत्म कर दिए। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता।

दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने जीत में अहम भूमिका निभाई। उमेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उमेश ने पूरे मैच में 38.5 ओवर में 6 मेडन डालते हुए 133 रन देकर 10 विकेट चटकाए। उमेश ने पहली पारी में 88 रन पर 6 और दूसरी पारी में 45 रन देकर 4 विकेट झटके।

उमेश भारत की धरती पर एक टेस्ट में 10 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले कुल 15वें और तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। 30 वर्षीय उमेश अब तक 40 टेस्ट में 117, 73 वनडे में 105 और 5 टी20 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं।

अब हम देखेंगे भारतीय धरती पर एक टेस्ट में 10 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पिछले 5 तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट कब से शुरू : 6 फरवरी 2010
कहां : नागपुर
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 34.5-7-108-10
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका पारी और 6 रन से जीता

जवागल श्रीनाथ (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 16 फरवरी 1999
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 46-10-132-13
नतीजा : पाकिस्तान 46 रन से जीता

सर रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 24 नवंबर 1988
कहां : मुंबई
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 36.5-11-88-10
नतीजा : न्यूजीलैंड 136 रन से जीता


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

नील फोस्टर (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 13 जनवरी 1985
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 51-10-163-11
नतीजा : इंग्लैंड 9 विकेट से जीता

कपिल देव (भारत)


टेस्ट कब से शुरू : 12 नवंबर 1983
कहां : अहमदाबाद
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 57.3-15-135-10
नतीजा : वेस्टइंडीज 138 रन से जीता

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह