जज की पत्नी-बेटे को गोली मारने के आरोपी की मां हिरासत में

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 अक्टूबर 2018, 08:51 AM (IST)

गुरुग्राम। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत की पत्नी रितु की हत्या और बेटे ध्रुव को गोली मारने के केस की जांच अब एसआईटी करेगी। डीसीपी ईस्ट सुलोचना गजराज के नेतृत्व में तीन एसीपी और 4 इंस्पेक्टरों को टीम में शामिल किया जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिपाल की मां और उसके ममेरे भाई को भी हिरासत में ले लिया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी के मामा से भी पूछताछ की है। हालांकि पुलिस ने अब तक हत्या का कारण नहीं खोज पाई है।

आरोपी लगातार अपना बयान बदल रहा है। इस पूरे मामले में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। क्यों गनर ने गोली चलाई। उल्लेख है कि शनिवार को इस वारदात के बाद क्राइम ब्रांच 39 और 40 की टीमों ने महिपाल को एनकाउंटर के बाद दबोच लिया था। गोली मारने के बाद महिपाल करीब डेढ़ घंटे तक घूमता रहा। ग्वाल पहाड़ी के पास रेड लाइट होने पर वह पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा तो फायरिंग कर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे दबोच लिया। महिपाल को 4 दिन की रिमांड पर लिया गया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


हरियाणा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पत्नी की मौत हो गई और उनके बेटे को डाक्टरों ने 'ब्रेन डेड' बताया है। गोली मारने वाला हरियाणा पुलिस का कांस्टेबल महिपाल सिंह न्यायाधीश की सुरक्षा के लिए उनके साथ दो साल पहले जुड़ा था। रविवार को उसे हरियाणा पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया।

शनिवार को सेक्टर 49 में जिस दौरान हमला हुआ, उस वक्त न्यायाधीश सरकारी गाड़ी में मौजूद नहीं थे। फॉरेंसिक विशेषज्ञ व चिकित्सक दीपक माथुर ने बताया, "रितु के सीने पर दो गोली लगी थी। उनकी अधिक खून बहने की वजह से मौत हो गई।