सैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन, गैलेक्सी ए9 प्रो में 4 कैमरे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 अक्टूबर 2018, 4:02 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैजेट्स लवर्स के लिए अपना खास स्मार्टफोन लॉन्च किया है। सैमसंग तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन के बाद अब चार रियर कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

सैमसंग ने यह फोन कंपनी के कुआलाल्मपुर में हुए इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। सैमसंग ए9 प्रो की खासियत यह है की इस फोन में रियर पर 4 कैमरे दिए गए हैं।

कंपनी ने इसे दुनिया का पहला क्यूआडप कैमरा का नाम दिया है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 प्रो की कीमत के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। इसकी कीमत नवम्बर में भारत में लॉन्च के दौरान बताई जाएगी।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में क्या खास...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में क्या खास...
सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो 2018 को स्टोरेज के मामले में बड़ा बूस्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 3800 एमएएच की बड़ी बैटरी भी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में 128 जीबी के साथ एसडी माइक्रोचिप प्रोसेसर मौजूद है।

इसमें यूजर्स को 512 जीबी तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगी। लम्बे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ ही आजकल फास्ट चार्जिंग भी एक महत्वपूर्ण फीचर बन गया है। कंपनी का दावा है की टेस्ट के उपरांत फोन की बैटरी की न्यूनतम कैपेसिटी 3720 एमएएच है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो के कलर और फीचर्स...

ये भी पढ़ें - अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो के कलर और फीचर्स...
सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो को तीन कलर्स- ब्लैक, लेमोनेड ब्लू और बबलगम पिंक में उतारा गया है। बताया जा रहा है की इन तीनों में से लेमोनेड ब्लू सबसे अच्छा कलर है। यूजर्स के लिए ए9 में 6.3 इंच की बिग स्क्रीन दी गई है।

कंपनी का कहना है की फोन में बड़ी स्क्रीन मल्टीटास्किंग और फन के लिए दी गई है। सुरक्षा के मामले में फोन को फेस रिकग्निशन से अनलॉक किया जा सकता है। इसी के साथ फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। ए9 में 3डी कर्व्ड बैक दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो का कैमरा...

ये भी पढ़ें - आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो का कैमरा...
सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो दुनिया का पहला 4 रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा दोनों ही 24 एमपी के हैं। गैलेक्सी ए9 के रियर पर 24 एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ 5 एमपी सेंसर डेप्थ इफेक्ट के लिए मौजूद है।

इसके साथ 120 डिग्री तक व्यूइंग एंगल के साथ 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 10 एमपी टेलीफोटो लेंस मौजूद है जो 2एक्स जूम सपोर्ट करता है। कुल मिलाकर फोन 24MP+10MP+8MP+5MP या 47 MP क्वैड-लेंस रियर कैमरा के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, इस फोन के साथ टेक्नोलॉजी के मामले में बड़े बदलाव किए गए हैं जिससे सभी 4 कैमरा से पिक्चर्स को प्रोफेशनल लुक मिल सके। इसके अन्य फीचर्स में 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा एंगल और क्लोजअप शॉट्स के लिए 2X ऑप्टिकल जूम दिया गया है।

इसका सेल्फी कैमरा फोकस हैंडी फीचर के साथ आता है जिससे फोटोबॉम्बर्स को ब्लर किया जा सकता है। इसके सेल्फी कैमरा में प्रो कैमरा लाइटनिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लाइव फोकस फीचर सेल्फीज को प्रोफेशनल लुक देता है। फोटो लेने के बाद भी आप बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....