मसाला चौक पर अंतरराष्ट्रीय संगीतकार जेसन सिंह ने दी प्रस्तुति

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अक्टूबर 2018, 10:26 PM (IST)

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शनिवार को एम्फीथिएटर (मसाला चौक), रामनिवास बाग जयपुर में अंतरराष्ट्रीय संगीतकार जेसन सिंह एंड आरआरएपी द्वारा द मोमासर प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। दीप प्रज्वलन पद्म शाकिर अली एवं डॉ. प्रकाश छबलानी, अंतरराष्ट्रीय संगीतकार जेसन सिंह एवं आरआरएपी एवं जयपुर विरासत फाउंडेशन के कम्युनिटी डायरेक्टर विनोद जोशी एवं जेडीए के आयोजनकर्ता सुनील व्यास एवं रिफ फिल्म क्लब के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने किया।

जेसन सिंह (इंग्लैंड के म्यूजिशियन एंड म्यूजिक प्रोड्यूसर) के साथ छह राजस्थान के मांगणियार कलाकार मंजूर खां (ढोलक), भूगड़ा खां (खड़ताल), नेहरू खां (गायक और हारमोनियम), भूट्टा खां (गायक), लतीफ खां (मोरचंग व भपंग) तथा सफी खां (सूफी गायन) के साथ जयपुर के फिरोज खान (सैक्साफोन) द्वारा उड़ जा बाई री चिड़कली, म्हारी रासीला री जिप्सी, रातब मेहुड़ा बूट्ठा, राणलियो, डूंगर दुखम दे आदि गीत प्रस्तुत किए गए।






ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह कार्यक्रम जयपुर विरासत फाउंडेशन के ‘राजस्थान रूरल आर्ट प्रोग्राम’ के तत्वावधान में हुआ। लोक कलाकारों के विविध वाद्य यंत्रों के साथ-साथ जैसन सिंह बीट बॉक्सिंग एवं विविध इलैक्ट्रॉनिक वाद्ययंत्रों की सहायता से खास तरह की ’जुगलबंदी’ की। मंच का संचालन अंशु हर्ष ने किया।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

एम्फीथिएटर (मसाला चौक) में वीकेंड सीरीज के कार्यक्रमों का आयोजन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एवं प्रबंधन रिफ फिल्म क्लब द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम