अज्ञात बीमारी का नहीं हो रहा इलाज, बच्चों की मौतों का सिलसिला जारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अक्टूबर 2018, 10:23 PM (IST)

सवाईमाधोपुर। खंडार उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंडावर में अज्ञात बीमारी के चलते हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते बच्चों की मौत आए दिन हो रही है। ग्रामीण रामभरोस गुर्जर, शेर सिंह, शिव आदि ने बताया कि गांव में बच्चों की मौतों से लोगों में भय बना हुआ है। अभी भी गांव में 3 रोगी जिनमें योगेंद्र पुत्र रामकेश गुर्जर, रामदयाल पुत्र रतन, रीना पुत्र शंभू माली मिले हैं।

लोगों का कहना है कि उन्हें अब चिकित्सा विभाग पर विश्वास नहीं रह गया है। इस अज्ञात बीमारी से बचाने के लिए गांव के बच्चों को अन्य जगहों पर रिश्तेदारों के यहां भेजा जा रहा है।

डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों में अभी भी अंधविश्वास चल रहा है। बहरावंडा खुर्द पीएचसी प्रभारी दिनेश चंद्र मीणा चिकित्सा विभाग की टीम को लेकर गांव-गांव में सर्वे कर रहे हैं, लेकिन अंधविश्वास के चलते ग्रामीण बच्चों को उपचार से दूर ले जाकर देवी-देवताओं के दर पर भटकते हैं। इस कारण बीमार बच्चों का इलाज समय पर नहीं हो पाता है और कुछ ही दिनों बाद बच्चों की मौत हो जाती है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे