सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू के पाकिस्तान पर दिए बयान पर कसा तंज

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अक्टूबर 2018, 6:21 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयानों की वजह से हमेशा सा चर्चा बने रहते हैं। अबकी बार नए बयान में कहा है कि पाकिस्तान की यात्रा दक्षिण भारत की यात्रा से बहुत अच्छी है। इस बयान के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान ही चले जाएं तो बहुत अच्छा रहेगा। उन्होंने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू जी यदि पाकिस्तान और उसकी गोली की भाषा आपको अच्छी लगती है तो आप हिंदुस्तान में रह कर पाक के एजेंट की भूमिका नहीं निभाए। आप पाकिस्तान ही चले जाएं तो अच्छा रहेगा।

इसी तरह पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू को भारत में पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई का एजेंट बता दिया है। सुखबीर के अलावा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी सिद्धू पर हमला करते हुए पूछा कि सिद्धू को दुश्मन से इतना प्यार क्यों है? इस घटना पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया कि कुछ भी कहने से पहले यह देखना होगा कि सिद्धू किस को ध्यान में रखकर यह बात कही है। वे मजाकिया किस्म के आदमी जो ठहरे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि कसौली में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया था कि पाकिस्तान में कहीं भी यात्रा कर लो, वहां न तो भाषा बदलती है, न ही खाना बदलता है।
हमारे दक्षिण भारत में जाने पर भाषा से लेकर खानपान तक सब कुछ बदल जाएगा। दक्षिण भारत में रहने के लिए आपको अंग्रेजी या तेलुगु सीखनी पड़ेगी, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा जरूरी नहीं है।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े