राजस्थान बॉर्डर पर गुजरात पुलिस की कार्रवाई, ट्रक से 37 लाख की शराब जब्त

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अक्टूबर 2018, 3:08 PM (IST)

सिरोही। चूने के कट्टों के नीचे छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही शराब की खेप को वहां पहुंचने से पहले ही जब्त कर लिया गया। गुजरात पुलिस ने यह कार्रवाई राजस्थान बाॅर्डर पर की। गुजरात पुलिस की यह कार्रवाई राजस्थान सीमा पर तैनात पुलिस की मुस्तैदी पर प्रश्नचिह्न लगाती है।

राजस्थान की आखिरी चौकी आबुरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल चौकी से कुछ ही दूरी पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक से ट्रक से अंग्रेजी शराब के 507 कार्टन जब्त किए हैं। इनकी कीमत करीब 37 लाख रुपए आंकी गई है। शराब जब्त कर पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक उदयपुर का रहने वाला शिवलाल और खलासी शंकर भाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे पर वाहनों की जांच के दौरान राजस्थान की ओर से गुजरात जा रहे ट्रक आर जे 06- जीए 4716 को जब रोककर चेक किया गया तो चूने के कट्टों के नीचे शराब मिली।

गौरतलब है सिरोही जिले के करीब आधा दर्जन पुलिस थानों के सामने से ये ट्रक गुजरा पर पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। जैसे ही ये ट्रक गुजरात कि सीमा में प्रवेश किया, गुजरात पुलिस ने पकड़ा लिया। इस कारण से गुजरात पुलिस की यह कार्रवाई राजस्थान सीमा पर तैनात पुलिस की मुस्तैदी पर प्रश्नचिह्न लगाती है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम