ICC ने जारी की ग्लोबल T20 रैंकिंग, ऑस्ट्रेलिया नं.1 और भारत...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अक्टूबर 2018, 12:33 PM (IST)

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को ग्लोबल महिला टी20 रैंकिंग की शुरुआत कर दी। इस नई शुरुआत के पीछे आईसीसी का मकसद खेल को सबसे छोटे प्रारूप को आगे ले जाना है। आईसीसी के बयान के मुताबिक, तीन बार की टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली वैश्विक 46 टीमों की रैंकिंग में पहले स्थान पर है। भारतीय टीम को इस रैंकिंग में पांचवां स्थान मिला है।

आईसीसी ने इसी साल की शुरुआत में फैसला किया था कि उसके सदस्य देशों के सभी टी20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया जाएगा। इस रैंकिंग में एसोसिएट सदस्यों में स्कॉटलैंड को 11वां स्थान मिला है। थाईलैंड 12वें स्थान पर है। जून में खेले गए एशिया कप से सभी टी20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का माना जाने लगा है। रैंकिंग टेबल में आने के लिए एक टीम को बीते 3-4 वर्षों में छह टी20 मैच खेलना अनिवार्य है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, हम खेल को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और टी20 ऐसा माध्यम है जो हमारी इसमें मदद करेगा। ग्लोबल रैंकिंग और सभी टी20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देना एक बड़ा कदम है। हम महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा स्थान न्यूजीलैंड को मिला है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन अंकों का अंतर है। 280 अंक ले पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस स्थान पर बने रहने के लिए 25 से 29 अक्टूबर तक मलेशिया में पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करनी होगी।

इंग्लैंड की टीम तीसरे और वेस्टइंडीज चौथे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका छठे, पाकिस्तान सातवें, श्रीलंका आठवें स्थान पर है। बांग्लादेश को नौवां और आयरलैंड को 10वां स्थान मिला है। इस रैंकिंग प्रणाली पर भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ग्लोबल टी20 टीम रैंकिंग एक अच्छा कदम है जो खेल को विश्व भर में आगे ले जाने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता