J&K निकाय चुनाव : तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अक्टूबर 2018, 08:58 AM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग आज सुबह छह बजे से शुरु हो गई है। बारामूला के उड़ी, सांबा के बारी ब्रह्मण और अन्य स्थानों पर सुबह वोट डालने के लिए मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

इन केंद्रों से सामने आई तस्वीरों में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। तीसरे चरण के तहत 96 वार्डों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण के तहत वोटिंग को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान वाले इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

निकाय चुनाव के लिए वोटिंग...

जम्मू-कश्मीर में आज जिन 44 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं उनमें 20 शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में हैं। घाटी में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से वहां मतदान का प्रतिशत आमतौर पर कम रहा है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी के 13 वार्डों में मतदान का प्रतिशत ऊंचा रहने की संभावना है। वैसे तो राज्य में तीसरे चरण में 207 वार्डों में चुनाव का कार्यक्रम है लेकिन 100 वार्डों में ही मतदान होगा। उनमें 56 जम्मू के सांबा जिले में और घाटी में 44 वार्ड हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे