एसजेवीएनएल विशेषज्ञों की जांच के बाद होगी वाटर स्टोरेज टैंक की मरम्मत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018, 10:31 PM (IST)

शिमला। यहां के एतिहासिक रिज मैदान पर बने वाटर स्टोरेज टैंक में दरारें बढ़ने के मामले में नगर निगम ने अब सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) से राय ली है। इसके बाद शुक्रवार को एसजेवीएनएल के विशेषज्ञों ने टैंक के अंदर जांच की है। ब्रिटिश काल में 110 वर्ष पहले वाटर स्टोरेज टैंक का निर्माण हुआ था। टैंक में आर्क आकार के 10 चैंबर बनाए गए हैं, जिनमें पानी स्टोर किया जाता है। 10 मीटर उंचाई वाले इस टैंक के दस चैंबर में 5 एमएलडी के करीब पानी स्टोर किया जा सकता है।
आपको बता दें कि एसजेवीएनएल के विशेषज्ञ एक बार फिर रिज टैंक का दौरा करेंगे। इसके बाद निगम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के बाद ही रिज टैंक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
शिमला मेयर का कहना है कि रिज टैंक की सफाई करवा दी गई है। इसके निरीक्षण के लिए एसजेवीएनएल के विशेषज्ञों को बुलाया था। विशेषज्ञों ने कहा कि सिंकिंग जोन में होने की वजह से रिज का कुछ हिस्सा धंस रहा है। इसके लिए कुछ और जांच की जाएगी और इसके बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे