सावधान! आपके घर में अगर मिला लार्वा तो होगा चालान... आखिर क्यों, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018, 7:06 PM (IST)

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में जयपुर में जीका वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान गुप्ता ने बताया कि घरों में लार्वा पाने जाने पर चालान किया जाएगा। एंटीलार्वा कार्रवाई का प्रतिरोध करने पर जुर्माना लगाने की भी कार्रवाई की जाएगी।
गुप्ता ने बताया कि अब तक जीका वायरस से इन्फेक्टेड पाए गए 42 में से उपचार के बाद 30 पूर्णरूप से स्वस्थ हैं। पहली तिमाही वाली 79 गर्भवती महिलाओं की गुरुवार को एवं शुक्रवार को कुल 152 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई है। इनमें लगभग सभी स्वस्थ पाई गई हैं। नगर निगम द्वारा नियमित रूप से 2 बड़ी मशीनों और 8 व्हीकल माउंटेड मशीनों द्वारा फोगिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रभावित 8 वार्डों में 240 से अधिक टीमें घर-घर जाकर बुखार प्रभावित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं विशेष रूप से पहली तिमाही की गर्भवती महिलाओं की जांच कर रही रही हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि घर-घर जाकर टीमों द्वारा एंटीलार्वा गतिविधियां की जा रही हैं। कूलर, पानी की टंकियों की जांच तथा पानी की टंकियों में टेमीफास डाला जा रहा है। सभी 8 वार्डों में 8 क्रॉस-चैकिंग टीमों द्वारा पाई गई कमियों को दूर किया जा रहा है। उन्होंने पहली तिमाही की गर्भवती महिलाओं के बुखार होने पर जांच करवाने के साथ ही शहर के अन्य सभी हिस्सों में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

घरों में लार्वा पाने जाने पर होगा चालान
गुप्ता ने बताया कि घरों में लार्वा पाने जाने पर चालान किया जाएगा। एंटीलार्वा कार्रवाई का प्रतिरोध करने पर जुर्माना लगाने की भी कार्रवाई की जाएगी। पॉजिटिव व गर्भवती महिलाओं की मॉनीटरिंग के लिए अलग से डॉक्टर्स की टीम बनाई गई है। उन्होंने बहुमंजिला भवनों, सिंधी कैम्प, रेस्टोरेंट, होटलों व पुलिस थानों में भी एंटीलार्वा कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आमजन को पानी के संग्रहण से बचने की सलाह दी जा रही है। संबंधित क्षेत्रों में टैंकर से अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र से बाहर गई पहली तिमाही की गर्भवती महिलाओं को अभी बाहर ही रहने की सलाह दी गई है। अधिकतर प्रभावित क्षेत्रों में शत-प्रतिशत घरों में स्क्रीनिंग की जा चुकी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैठक में स्वास्थ्य सचिव नवीन जैन, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर गौरव श्रीवास्तव, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वीके माथुर सहित स्वास्थ्य विभाग, कलेक्ट्रेट, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम