पूजा-अर्चना के साथ चौथ माता को 51 मीटर लंबी चुनरी भेंट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018, 5:41 PM (IST)

बूंदी। शिव कीर्तन मंडल एवं शिव महिमा मंडल द्वारा नवरात्र पर्व पर पहली बार आयोजित होने वाला चुनरी महोत्सव के तहत रेत वाली महादेव मंदिर से पंडित भूपेंद्र शास्त्री द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शहर में चुनरी पैदल यात्रा निकाल कर चौथ माता को 51 मीटर लंबी चुनरी भेंट की गई।

शिव कीर्तन मंडल के संरक्षक शोभाराम गुलाबवानी एवं अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी ने बताया कि नवरात्र पर्व पर पहली बार आयोजित होने वाला चुनरी महोत्सव के तहत 51 मीटर चुनरी पैदल यात्रा का आज रेतवाली महादेव में पंडित भूपेंद्र शास्त्री के सान्निध्य में पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा, सभापति महावीर मोदी, वरिष्ठ सर्जन सुरेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मदन मदीर ने पूजा अर्चना के साथ सुबह 11 बजे शुरू होकर सूर्यमल मिश्रण चौराहा, कोटा रोड, इंदिरा मार्केट, चौमुखा बाजार होती हुई चौथ माता मंदिर बाणगंगा पहुंचेगी। वहां चौथ माता को विधिवत पूजा-अर्चना व आरती के साथ 51 मीटर की चुनरी भेंट की गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शोभायात्रा में शिव कीर्तन मंडल व शिव महिला मंडल के सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में शहर के धर्म प्रेमी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। शोभायात्रा के आगे-आगे चल रही नवदुर्गा रूपी कन्याएं आकर्षण का केंद्र रहीं। चौथ माता मंदिर में महाप्रसादी के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ।
आगे तस्वीरों में देखें..



यह भी पढ़े : खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम



आगे तस्वीरों में देखें..



यह भी पढ़े : आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े



आगे तस्वीरों में देखें..



यह भी पढ़े : इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...



आगे तस्वीरों में देखें..



यह भी पढ़े : क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!



आगे तस्वीरों में देखें..



यह भी पढ़े : आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े



आगे तस्वीरों में देखें..



यह भी पढ़े : इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी





यह भी पढ़े : इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी