Me too का असर: साजिद पर आरोप के बाद अक्षय कुमार ने की शूटिंग कैंसिल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018, 1:15 PM (IST)

मुम्बई। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बडा फैसला किया है। कुमार ने बताया कि फिल्म निर्देशन साजिद खान पर यौन उत्पीडन का आरोप लगने के बाद उन्होंने उनके निर्देशन में बन रही फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कैंसिल कर दी है। इधर, साजिद ने लगे आरोपों के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हाउसफुल 4 के निर्देशन करने से मना कर दिया है। फिल्मकार साजिद खान ने कई महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच शुक्रवार को कहा कि वह 'हाउसफुल 4' का निर्देशन नहीं कर रहे हैं। यौन उत्पीड़न के खिलाफ 'मीटू मूवमेंट' के तहत गुरुवार को सोशल मीडिया पर दो अभिनेत्रियों और एक महिला पत्रकार ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया।

इस पर साजिद ने ट्वीट किया कि परिवार और फिल्म 'हाउसफुल 4' के निर्माताओं तथा कलाकारों पर पड़ रहे दबावों के मद्देनजर मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं निर्देशक के पद से पीछे हट जाऊं। मीडिया के दोस्तों से अपील है कि सच के सामने आने तक वह किसी फैसले पर पहुंचने से बचें।

'हाउसफुल 4' में नाना पाटेकर भी प्रमुख भूमिका में हैं। वह भी अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के कटघरे में हैं। 'हाउसफुल 4' अभिनेता अक्षय कुमार की केंद्रीय भूमिका है लेकिन उन्होंने भी आरोप की जांच होने तक फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी है।

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने स्वयं ट्वीट कर हाउसफुल 4 की शूटिंग निरस्त करने की जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा है कि वे अभी देश वापस लौटे हैं और उन्हें परेशान करने वाली खबरें पढ़ी हैं। अक्षय ने लिखा कि मैंने हाउसफुल 4 के निर्माताओं से जांच पूरी होने तक शूटिंग निरस्त करने की प्रार्थना की है। अक्षय ने साफ लिखा है कि इन सब आरोपों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अक्षय ने बताया कि वे किसी भी ऐसे आदमी के साथ काम नहीं करेंगे जो दोषी पाया जाएगा। अक्षय ने मांग की है कि जिनके साथ भी जिनके साथ ऐसी घटना घटी है, उनकी पीड़ा सुनी जाए और उनके साथ न्याय किया जाए। उल्लेख है कि पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने साजिद पर यौन उत्पीडन करने का आरोप लगाया था। इस के अलावा हमशक्ल में उनकी असिस्टेंट निर्देशन रहीं सलोनी चोपड़ा ने भी कहा है कि साजिद ने उनका सेक्शुअली और मेंटली हैरसमेंट किया। इसके अलावा अभिनेत्री रेचल वाइट ने भी आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें - इस स्टार किड को देखते ही भूल जाएंगे सारा, जाह्नवी और सुहाना खान को


उल्लेख है कि अक्षय कुमार से पहले मशहूर अभिनेता आमिर खान भी गुलशन कुमार की बायॉपिक मुगल में काम करने से मना कर दिया था। क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर पर यौन उत्पीडन का आरोप लगा होने के कारण आमिर खान ने यह निर्णय किया था। इस आरोप के बाद फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने सुभाष से यह फिल्म वापस ले ली थी।

ये भी पढ़ें - क्या आप जानते हैं, हॉलीवुड स्टार्स हैं बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल