ईरान से तेल खरीदने की बात पर अमेरिका ने भारत को दी देख लेने की धमकी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018, 12:32 PM (IST)

वॉशिंगटन। ईरान से तेल खरीदने वाले देशों को अमेरिका ने देख लेने की धमकी दी है। बता दें कि भारत ने दो दिन पहले ही ईरान से तेल आयात का ऑर्डर किया है।

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ 4 नंवबर से शुरू हो रहे प्रतिबंधों को नहीं मानने वाले देशों को देख लेने की चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसे देशों को दो टूक कहा कि अगर प्रतिबंध लागू होने के दिन तक कोई देश ईरान से तेल आयात को जीरो नहीं करेगा तो वॉशिंगटन ऐसे देशों के देख लेगा। बता दें कि भारत ने दो दिन पहले घोषणा की थी कि इसके दो फर्म ईरान से तेल आयात का ऑर्डर किया है।

ट्रंप ने इस साल मई में ईरान के साथ अमेरिका के परमाणु संबंधों को तोड़ने की घोषणा की थी। दोनों देशों के बीच 2015 में न्यूक्लियर समझौता हुआ था। ट्रंप से जब भारत और चीन द्वारा ईरान से तेल खरीदने पर सवाल पूछा गया तब ट्रंप ने कहा, 'हम उनको देख लेंगे।'


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा था कि देश के दो तेल रिफाइनरी ने नवंबर में ईरान से तेल आयात का ऑर्डर दिया है। प्रधान ने कहा था कि भारत की अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरी करने के लिए ऐसा करना पड़ा है।

ईरान को नए समझौता मानने को बाध्य करने के लिए ट्रंप ने तेहरान पर कई और प्रतिबंध लागू कर दिए थे। इन प्रतिबंधों के कारण अमेरिकी डॉलर में ईरान सरकार की खरीदारी, गोल्ड में ईरान द्वारा किए जाना वाला ट्रेड और इसके ऑटोमोटिव सेक्टर पर असर पड़ा।

चार नवंबर को ईरान पर अमेरिका का दूसरा मजबूत प्रतिबंध लागू होंगे। इससे ईरान के तेल सेक्टर और शिपिंग सेक्टर तथा उसके सेंट्रल बैंक को काफी नुकसान होगा। अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने वाले देशों को चार नवंबर तक आयात जीरो करने को कहा था।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी