राजस्थान-एमपी में नहीं होगी वोटर लिस्ट की जांच, SC ने खारिज की कांग्रेस की याचिका

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018, 10:53 AM (IST)

जयपुर। सर्वोच्च न्यायालय की ओर से शुक्रवार को राजस्थान और मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दोनों प्रदेशों से कांग्रेस ने वोटिंग लिस्ट में फर्जी मतदाताओं के नाम की याचिका लगाई थी। याचिका कमल नाथ और सचिन पायलट की ओर से लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। दोनों नेताओं ने वोटर लिस्ट की जांच की मांग की थी। मध्य प्रदेश व राजस्थान में वीवी पैट पर्चियों से ईवीएम का मिलान करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों में इसी साल होने वाली चुनाव की तारीख नजदीक आने का हवाला देते हुए वोटर लिस्ट की जांच की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं, जबकि एमपी मेंं 28 नवंबर को चुनाव हैं।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल