अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आतंकवादी पर शोक सभा , 3 छात्र सस्पेंड

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018, 10:49 AM (IST)

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर मन्नान बशीर वानी के जनाजे की नमाज पढऩे का प्रयास करने के आरोप में तीन कश्मीरी छात्रों को निलम्बित कर दिया गया है। मन्नान वानी एएमयू में शोध विद्यार्थी था। इसी दौरान पढ़ाई छोडक़र हिज्बुल आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में बुधवार को मन्नान सहित तीन आतंकियों को एनकाउंटर में मार दिया है। मन्नान वानी के मारे जाने सूचना के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के केनेडी हॉल में लगभग 15 छात्र एकत्रित हुए। उन्होंने वानी के लिए यहां नमाज पढऩा प्रारंभ किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर मोहसिन खान ने बताया कि तीनों छात्रों ने अनुशासनहीनता करते हुए इन छात्रों ने विश्वविद्यालय के नियमों का अवहेलना करते हुए गैरकानूनी तरीके से सभा बुलाई। तीन विद्यार्थियों को निलम्बित करने के अलावाचार छात्रों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। इन चार छात्रों पर निलम्बित छात्रों का समर्थन करने का आरोप है। छात्रों का शैक्षणिक रिकॉर्ड निकलवाया जा रहा है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियां विश्वविद्यालय परिसर में बर्दाश्त नहीं होगी।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’