गांव-गांव तक पहुंचने लगी वीवीपैट मशीन, लोग हो रहे जागरूक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018, 9:20 PM (IST)

कोटा। विधानसभा आम चुनाव में पहली बार उपयोग ली जा रही वीवीपैट की पहुंच अब गांव-गांव तक हो गई है। स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए वीवीपैट एवं ईवीएम के साथ गांवों में जाकर मतदाताओं को मॉकपोल के द्वारा मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।

नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बीएम बैरवा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सांगोद ब्लॉक में मतदान केंद्रों पर जाकर वीवीपैट की जानकारी उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीणजनों को दी। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक वीवीपैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी लेकर अपने मतदान का सत्यापन होते हुए देखा। जैसे ही ग्रामीणों के समक्ष मतदान के बाद बैलेट यूनिट से मतगणना एवं वीवीपैट की पर्चियों से उसका मिलान किया जाता तो ग्रामीणों को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी भी मिलती गई।

उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत कोटा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन युवा मतदाताओं के सहयोग से किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में रैली निकालकर मतदान करने एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बारे में जानकारी दी गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे