आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें : एसीएस पवन गोयल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018, 7:56 PM (IST)

जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रकारणों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन पवन कुमार गोयल ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा आदर्श आचार संहिता के बारे में स्पष्टीकरण, शिथिलन, संबंधी मामलों की स्क्रीनिंग के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी प्राप्त प्रकरण का परीक्षण कर अनुमति के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करेगी।
उन्होंने नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता शिथिलन या स्पष्टीकरण के बारे में कोई भी प्रस्ताव सीधे मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे नहीं जाएं, बल्कि संपूर्ण विवरण तथा शिथिलन के औचित्य के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव को भिजवाए जाएं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे