किसानों की आत्महत्याओं का मामला, सहकारिता मंत्री बोले, मुझे पता नहीं

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018, 6:09 PM (IST)

जयपुर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक खुद ही किसानों की आत्महत्या से जुड़े सवालों से घिर गए।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता ने सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर असत्य बोलने का आरोप लगाया। लेकिन जब सहकारिता मंत्री से यह पूछा गया कि कर्जे के कारण और फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में कितने किसानों ने आत्महत्या की है, तो इसका जवाब सहकारिता मंत्री के पास नहीं था।

सहकारिता मंत्री अजय सिंह ने कहा कि सहकारी बैंकों के कर्जे के कारण किसी किसान ने आत्महत्या की हो, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। वहीं अन्य बैंकों के कर्जे के कारण किसी किसान ने आत्महत्या की तो, यह जानकारी भी मुझे नहीं है।


सहकारिता मंत्री अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 9 फसलों की किसानों से खरीद की है और अब तक 12 हजार 400 करोड़ रुपये मूल्य की फसल खरीद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जबकि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने सिर्फ 6 फसलों की खरीद की थी और सिर्फ 1122 करोड़ रुपये की फसल खरीदी थी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार सरसों और मूंग की फसल की खरीद हुई है। जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किसानों से एक रुपये का भी मूंग नहीं खरीदा था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बीकानेर में थे और किसानों से उचित समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद नहीं होने का आरोप लगा रहे थे। लेकिन कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में पांच साल के दौरान सिर्फ 55 करोड़ रुपये की मूंगफली की खरीद हुई थी, जबकि इस भाजपा सरकार में अब तक 1384 करोड़ रुपये की मूंगफली की खरीद हो चुकी है। उन्होने कहा कि कर्जमाफी के मुद्दे पर भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तथ्यों से परे आरोप लगाए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि वसुंधरा सरकार ने सहकारी बैंकों का किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्जा माफ कर दिया है, और प्रदेश के लगभग 29 लाख किसानों को लगभग 8 हजार करोड़ रुपये की ऋण माफी का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे