इंडीज के खिलाफ दूसरे सफलतम गेंदबाज हैं कपिल देव, ये हैं टॉप-6

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018, 4:51 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट शुक्रवार (12 अक्टूबर) से उप्पल (हैदराबाद) स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने राजकोट में आयोजित पहला टेस्ट पारी और 272 रन से जीता था। इसमें मेजबान बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का प्रदर्शन भी दमदार रहा था।

इंडीज के खिलाफ टेस्ट में ओवरऑल सफलतम गेंदबाजों के मामले में भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव का नंबर आता है। कपिल ने 25 टेस्ट में 89 विकेट चटकाए हैं। औसत 24.89 व इकोनोमी रेट 2.86 है। कपिल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 83/9 विकेट है। वे चार बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। 59 साल के कपिल ने कुल 131 टेस्ट में 434 और 225 वनडे में 253 विकेट झटके थे।

अब हम देखेंगे वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 23
विकेट : 110
औसत : 19.38
इकोनोमी रेट : 2.33
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 8 बार
बेस्ट बॉलिंग एनालिसिस : 17/6 विकेट

फ्रेड ट्रुमैन (इंग्लैंड)

टेस्ट : 18
विकेट : 86
औसत : 23.46
इकोनोमी रेट : 2.64
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 6 बार
बेस्ट बॉलिंग एनालिसिस : 44/7 विकेट

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

टेस्ट : 12
विकेट : 82
औसत : 19.62
इकोनोमी रेट : 2.58
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 9 बार
बेस्ट बॉलिंग एनालिसिस : 46/8 विकेट


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

इमरान खान (पाकिस्तान)

टेस्ट : 18
विकेट : 80
औसत : 21.18
इकोनोमी रेट : 2.91
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 6 बार
बेस्ट बॉलिंग एनालिसिस : 80/7 विकेट

वसीम अकरम (पाकिस्तान)

टेस्ट : 17
विकेट : 79
औसत : 20.82
इकोनोमी रेट : 2.78
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 4 बार
बेस्ट बॉलिंग एनालिसिस : 61/6 विकेट

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह