शेयर बाजार में दिनभर मायूसी, सेंसेक्स 759.74 अंक गिरने के साथ बंद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018, 4:11 PM (IST)

मुम्बई। गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने तक भी गिरावट नहीं थमी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 759.74 अंक गिरावट के साथ 34,001.15 गिरकर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी में भी 225.45 अंक कमजोर होकर 10,234.65 पर कारोबार खत्म हुआ। बाजार बंद होने तक सेंसेक्स के 31 शेयरों में 28 शेयरों के भाव कम होना पाया गया है। निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयरों में कारोबार कमजोरी के साथ बंद हुआ।


अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को 8 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट के होने के बाद भारतीय शेयर बाजार पर गुरुवार सुबह सेंसेक्स ने लगभग 1000 अंकों की भारी गिरावट के साथ प्रारंभ हुआ है। अमेरिकी असर से भारतीय बाजार से पहले खुलने वाले सभी एशियाई बाजारों पर भारी दबाव देखने को मिला और जापान, चीन समेत हांगकांग और सिंगापुर के बाजार में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुरुवार को शेयर बाजार खुलते ही कोहराम मच गया। हालत यह रही कि महज पांच मिनट में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। गुरुवार को सेंसेक्स 697.07 अंक टूटकर 34,063.82 पर जबकि निफ्टी 290.3 अंक गिरकर 10,169.80 पर खुला। बाजार में कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिर गया। साढे नौ बजे पर सेंसेक्स 1001.31 गिरकर 33,759.58 पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े