सुरक्षा बलों ने शोध छात्र सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018, 1:45 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक पीएचडी छात्र सहित दो कश्मीरी आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ शटगुंड गांव में हुई। हालांकि, पुलिस ने आतंकवादियों की शिनाख्त की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पीएचडी छात्र व हिजबुल कमांडर मनान बशीर वानी जनवरी में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। वह एक अन्य कश्मीरी आतंकवादी के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

वानी कुपवाड़ा के लोलाब इलाके का रहने वाला था। इलाके में जैसे ही मुठभेड़ की खबर फैली, वैसे ही मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। सरक्षाबलों व प्रदर्शनकारियों की इस झड़प में एक लड़का घायल हो गया। एक अधिकारी ने कहा कि पैर में गोली लगने से घायल लड़के को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र के सभी शैक्षिक संस्थानों और जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश दिए हैं। बांदीपोरा, बारामुला, पुलवामा और श्रीनगर जिलों के डिग्री कॉलेजों भी बंद कर दिया गया है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलवामा जिले में गुरुवार को हुई एक अलग घटना में आतंकवादियों ने करीमाबाद गांव में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) बिलाल अहमद को गोली मारकर घायल कर दिया। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के हंदवाड़ा के शतगुंड बाला में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन जारी है। गुरुवार सुबह हंदवाड़ा में आतंकियों ने खुलेआम फायरिंग भी की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल एसपीओ बिलाल अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम