दोस्ताना फुटबॉल मैच : इटली ने यूक्रेन से खेला रोमांचक ड्रॉ

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018, 1:35 PM (IST)

जीनोआ (इटली)। इटली की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने यहां बुधवार देर रात एक दोस्ताना मुकाबले में यूक्रेन के खिलाफ 1-1 से रोमांचक ड्रॉ खेला। दोनो टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया और मैच के दूसरे हाफ में गोल दागे। बीबीसी के अनुसार, खिलडिय़ों ने मैच के 43वें मिनट में खेल को थोड़े समय के लिए रोक दिया और शहर में कुछ समय पहले हुए पुल गिरने की घटना के पीडि़तों को श्रद्धांजली अर्पित की। पहले हाफ में मेजबान टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया।

इटली के खिलाडिय़ों ने पहले मिनट से ही अटैक करने पर विश्वास दिखाया और यूक्रेन के डिफेंस को लगातार भेदने की कोशिश की। विंग से भी इटली ने कई अटैक किए लेकिन बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। दूसरे हाफ की शुरुआत मेजबान टीम के लिए शानदार रही।

55वें मिनट में फारवर्ड फेडेरिका बर्नार्डेशी ने गोल करके इटली को 1-0 की बढ़त दिला दी। इटली की यह बढ़त हालांकि, ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही। यूक्रेन के लिए बराबरी का गोल 62वें मिनट में मिडफील्डर रुस्लान मालिनोवस्की ने दागा।

विश्व कप जीत ने ध्यान भंग किया : पॉल पोग्बा


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा का मानना है कि फ्रांस के साथ फीफा विश्व कप जीतने से उनका ध्यान भंग हुआ। ईएसपीएन के अनुसार, विश्व कप की जीत के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच जोसे मोरिन्हो और पोग्बा के रिश्तों में खटास आ गई जिसके कारण उनसे क्लब की उपकप्तानी भी छीन ली गई।

पोग्बा ने कहा, ध्यान केंद्रित करना, दोबारा शुरुआत करना और दमदार प्रदर्शन करना मुश्किल है क्योंकि हम सितारों को छू चुके हैं। हमारे लिए विश्व कप सबसे बड़ी ट्रॉफी थी जो हम जीत सकते थे। पोग्बा ने कहा, हमें चुनौतियां भी पसंद हैं, हमारे भी लक्ष्य हैं। उदाहरण के तौर पर मैंने कभी प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता और अब यही मेरा लक्ष्य है। मैं यह ट्रॉफी हासिल करना चाहूंगा।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह