उत्तर भारतीयों पर हुए हमले के खिलाफ करेंगे अल्पेश ठाकोर अनशन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018, 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली। गुजरात में हमले और पलायन के विरोध में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर गुरुवार को एक दिन का सद्भावना अनशन करेंगे। इस अनशन पर अल्पेश ठाकोर के अलावा ठाकोर समुदाय के विधायक, ओबीसी एकता मंच और ठाकोर सेना के अधिकांश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। अल्पेश ठाकोर पर एक सभा में लोगों को उत्तर भारतीयों के खिलाफ भडक़ाने का आरोप लगाया गया है। इस सभा का एक वीडियो भी वायरल होने से प्रदेश की राजनीति में हडकम्प मंचा दिया है।

वीडियो सामने आने के बाद अल्पेश ठाकोर ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने कभी भी किसी उत्तर भारतीय को गुजरात से बाहर निकालने की बात नहीं की है। मैनें सिर्फ पीडि़त बच्ची को न्याय दिलवाने की बात कही थी। मैं अभी बिहार में कांग्रेस का सह-प्रभारी लगाया गया हूं, ऐसे में मैं बिहारियों को निकालने की बात कैसे कहूंगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भाजपा ने कहा कि अल्पेश के विधानसभा क्षेत्र में ही हिंसा क्यों भडक़ी? उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी कहा कि अल्पेश ठाकोर ने भडक़ाऊ भाषण देने के बाद यह उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा भडकी है।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े