कुपवाड़ा में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकियों को घेरा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018, 08:53 AM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के हंदवाड़ा के शतगुंड बाला में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड चल रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 से तीन आतंकियों को घेर लिया है। गुरुवार सुबह हंदवाड़ा में आतंकियों ने खुलेआम फायरिंग भी की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल एसपीओ बिलाल अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी बने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के पूर्व छात्र मन्नान वानी को भी सुरक्षाबलों ने घेरा लिया है। क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। मुठभेड़ को ध्यान में रखते हुए स्कूल-कॉलेज आज बंद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेख है कि सूचना मिली थी कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जियॉलजी में पीएचडी कर रहे कश्मीरी छात्र मन्नान वानी की हथियार लिए तस्वीर सामने आने के बाद से यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया। मन्नान वानी तीन जनवरी, 2018 से लापता हो गया था। मन्नान की तस्वीर सामने आने के बाद विश् वविद्यालय प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया था।

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!