जेडीए ने अलग-अलग जगह 15 बीघा भूमि को कब्जे में लिया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018, 11:32 PM (IST)

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने बुधवार को 15 बीघा भूमि को कब्जे में लिया । इसमें रामबाग पैलेस के निकट (1 बीघा, 10 बिस्वा), एसएमएस स्कूल का खेल मैदान (10 बीघा), लिली पूल के सामने (2 बीघा) और पोलो ग्राउंड के निकट अस्तबल (2.5 बीघा) शामिल हैं। जेडीए द्वारा इस भूमि पर शांतिपूर्वक कब्जा किया गया। जेडीए के डिप्टी कमिश्नर बीरबल सिंह ने इस टीम का नेतृत्व किया। कब्जे के बाद इन स्थानों पर जेडीए के स्वामित्व के बोर्ड भी लगाए गए। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मई 2017 में इस 15 बीघा जमीन पर अधिग्रहण करने के लिए जेडीए के पक्ष में फैसला सुनाया गया था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे