सिरसा जिले में साढ़े पांच महीने में 22 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ जब्त

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018, 8:58 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा को नशा-मुक्त प्रदेश बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के तहत बीते करीब साढ़े पांच महीने की अवधि में प्रबल प्रहार अभियान के अंतर्गत अकेले सिरसा जिले में अब तक सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए गए है।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जिला सिरसा में अब तक 250 अभियोग दर्ज कर 409 लोगो को गिरफ्तार किया है। इस अवधि के दौरान दर्ज किए गए 250 मुकदमों में से 204 मामले सेशन ट्रायल हैं। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से 4 किलो 444 ग्राम 95 मिली ग्राम हेरोईन, 16 किलो 437 ग्राम अफीम, 2200 किलो 120 ग्राम चूरा पोस्त व डोडा पोस्त, 28 किलो 730 ग्राम गांजा, 2,93,478 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 1009 नशीले इंजेक्शन व 34,100 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।
उन्होने कहा कि पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू के अपराधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नकेल कसने के निर्देशों की अनुपालना करते हुए सिरसा पुलिस द्वारा जिला, विशेषकर राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे