सरकार में आने के बाद सबसे पहले किसानों के संकट दूर करेंगे : राहुल गांधी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018, 8:19 PM (IST)

बीकानेर/जयपुर। राजस्थान को गत कांग्रेस सरकार ने बीकानेर संभाग में इंदिरा गांधी नहर के फीडर की रिलाइनिंग के लिए 950 करोड़ रुपए दिए थे, परंतु भाजपा सरकार ने जनता को मिले उसके हक के पैसे से वंचित कर दिया। केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने न तो किसानों को उनकी ऊपज का सही दाम दिया और न ही समर्थन मूल्य पर खरीद की तथा सिंचाई के लिए पानी व बिजली देने में भी भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। सैकड़ों किसानों को मरने के लिए मजबूर करने वाली भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों के 3.5 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए, परंतु किसानों को कोई राहत नहीं दी। सभी मूलभूत सेवाओं का निजीकरण कर शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन की पहुंच से दूर कर दिया। जहां एक ओर देश व प्रदेश के गरीबों को उनके अधिकार नहीं दिए, वहीं दूसरी ओर जनता के पैसे से गौरव यात्रा निकालकर राजस्थान की मुख्यमंत्री ने जनता का अपमान किया है।

यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बीकानेर में आयोजित संकल्प रैली में कही। उन्होंने प्रदेश की जनता को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब किसानों का 70 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जा माफ किया गया था और उन्हें राहत प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आई है तो विकास की योजनाएं बनाकर जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कीं। हमने मनरेगा योजना शुरू कर रोजगार का अधिकार दिया, खाद्य सुरक्षा कानून तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम लाकर जनता का सशक्तीकरण किया, परंतु मोदी सरकार ने इन सभी योजनाओं को ठप कर देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ,परंतु सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री बेटियों का शोषण करने वाले भाजपा के नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल विमान का सौदा यूपीए सरकार की तुलना में न सिर्फ 300 प्रतिशत ज्यादा दरों पर किया है, बल्कि अपने पूंजीपति मित्र को जनता के हक का पैसा छीनकर 30 हजार करोड़ रुपए दिए हैं जिन पर देश की बैंकों का 45 हजार करोड़ का कर्जा है जो देश के मनरेगा के एक वर्ष के बजट से भी कई गुणा ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी अपने पूंजीपति मित्र को यह पैसा नादेकर देश के बैंकों को इतना पैसा दे देते तो न सिर्फ बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता, वरन हिन्दुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटेड के माध्यम से रक्षा उपकरण बनाए जाते और तकनीक में माहिर देश के युवाओं को अवसर मिलते।

उन्होंने कहा कि जनकांक्षाओं को पूरा करने में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल रही है। आगामी समय में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो कांग्रेस के मुख्यमंत्री व मंत्री आम जनता के बीच जाकर न सिर्फ उनके मन की बात सुनेंगे, वरन उनकी समस्याओं के निदान के लिए तत्परता भी दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि जो हम कांग्रेसजन सार्वजनिक रूप से कहते हैं उसे हम पूरा भी करते है हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को तो हम नहीं सुधार सकते, परंतु मैं आपसे वादा करता हूं कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम जीएसटी को सही स्वरूप में लाकर एक टैक्स व कम से कम टैक्स लागू कर व्यापार जगत को राहत प्रदान करेंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि जनता की इस भारी संख्या में मौजूदगी इस बात का गवाह है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा की विदाई को निश्चित कर प्रदेश की बागडोर कांग्रेस को सौंपने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीकानेर संभाग में गौरव यात्रा निकाली थी और उसकी तुलना आज की कांग्रेस की संकल्प रैली से की जाए तो स्वत: ही अंदाजा हो जाता है कि जनता पूरी तरह से भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से निराश हो गई है और भाजपा की विदाई के लिए दिन गिन रही है।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता के हितों को ताक पर रख सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ाया और जमीन, बजरी व खनन ठेकों की नीलामी को वरीयता दी है तथा सैकड़ों किसानों की अनदेखी कर उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो उसकी प्राथमिकताओं में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही महिलाओं के सशक्तीकरण पर जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का 15 लाख रोजगार देने का दावा जुमला साबित हुआ, वहीं मुख्यमंत्री की जनता के पैसे से निकाली जा रही गौरव यात्रा की न्यायालय ने हवा निकाल दी है।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

एआईसीसी के संगठन महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा चहुंमुखी विकास को गति देकर आम जनता को शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत अधिकारों से सम्पन्न किया है, जबकि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद कांग्रेस की समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं को ठप कर जनता को उसके अधिकारों से वंचित कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले जनता से बड़े-बड़े झूठे वादे कर उसका विश्वास जीता और सत्ता में काबिज होते ही जनता से विश्वाघात कर उसे अपने हाल पर छोड़ दिया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने रैली में भारी संख्या में उपस्थित जनता का आभार व्यक्त करते हुए आह्वान किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस का समर्थन कर कांग्रेस की सरकार बनाएं। सभा को उड़ीसा के प्रभारी जितेन्द्र सिंह एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर एआईसीसी महासचिव व राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे, सचिव व सहप्रभारी काजी मो. निजामुद्दीन भी उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल