शिक्षा मंत्री ने दसवीं और बारहवीं में प्रथम आए विद्यार्थियों का किया सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018, 6:51 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की मार्च 2018 में हुई परीक्षा में से राज्य भर में से अग्रणी स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया।
यहां एक समारोह में शिक्षा मंत्री ने 18 विद्यार्थियों को कुल 15,50,000 की इनामी राशि और सर्टिफिकेट बांटे। इस मौके पर प्रत्येक स्ट्रीम में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को एक लाख रुपए, दूसरे स्थान के लिए 75 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को 50 हजार रुपए की राशि दी गई। समारोह को शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने संबोधित किया। उन्होंने साथ ही कहा कि जिन स्कूल के पांच बच्चे पंजाब की मेरिट में जगह बनाएंगे, उनके प्रिंसिपल को भी दो लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी।

इस अवसर पर बारहवीं में से प्रथम स्थान पर आए विद्यार्थियों जसनूर कौर (कामर्स), पूजा जोशी (ह्यूमैनटीज), विवेक राजपूत (विज्ञान), संदीप कौर (वोकेशनल), राहुल सिंह (कामर्स, स्पोर्टस श्रेणी), प्राची गौर (ह्यूमैनटीज, स्पोर्टस श्रेणी), पुष्विन्दर कौर (ह्यूमैनटीज, स्पोर्ट्स श्रेणी), दमनप्रीत कौर (ह्यूमैनटीज, स्पोर्टस श्रेणी), संयोग कुमार कुशवाहा (विज्ञान, स्पोर्टस श्रेणी) को एक-एक लाख रुपए की इनामी राशि दी गई, जबकि दसवीं में से अव्वल रहे गुरप्रीत सिंह को एक लाख रुपए, दूसरे स्थान पर रही जस्मीन कौर को 75 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर रही तीन छात्राओं पुनीत कौर, गुरलीन कौर और किरनदीप कौर को 50 -50 हजार रुपए की इनामी राशि दी गई। दसवीं की स्पोर्टस मेरिट में से पहले स्थान पर रही शरिया और हरमनजोत सिंह को एक-एक लाख रुपए, दूसरे स्थान पर रही छात्रा डोली को 75 हजार रुपए और तीसरे नंबर पर रही अमनप्रीत कौर को 50 हजार रुपए की इनामी राशि दी गई।
समारोह के दौरान शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार, डीजीएसई प्रशांत कुमार गोयल, स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया, वाइस चेयरमैन बलदेव सचदेवा, डीपीआई (सैकेंडरी) सुखजीत पाल सिंह, डीपीआई (एलिमेंट्री) इन्द्रजीत सिंह और शिक्षा मंत्री के ओएसडी डीएस सरोआ उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे