राज्य पोषण माह अवॉर्ड समारोह में पंजाब ने जीते चार इनाम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018, 6:48 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग द्वारा राज्य में सेहतमंद समाज बनाने और पौष्टिक खाद्य को अहमियत देने वाले ‘पोषण अभियान’ को सफलतापूर्वक लागू करने और सितम्बर महीने के दौरान मनाए गए ‘पोषण अभियान और राष्ट्रीय पोषण महीने’ के सार्थक नतीजों स्वरूप पंजाब को राष्ट्रीय स्तर के चार अवॉर्ड मिले हैं।
नई दिल्ली में बुधवार को हुए राष्ट्रीय पोषण अवॉर्ड समारोह के दौरान मानसा की डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात को जि़लास्तरीय लीडरशिप अवॉर्ड, सुधार (जि़ला लुधियाना) की बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारी रवीन्द्र पाल कौर को ब्लॉक स्तरीय लीडरशिप अवॉर्ड और फरीदकोट जिले की सुपरवाइजर दलबीर कौर और फिरोजपुर जिले की आंगणबाड़ी वर्कर भरपूर कौर को फील्ड में बेहतरीन काम की एवज में व्यक्तिगत एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड नीति आयोग के वाइस चेयरपर्सन डॉ. राजीव कुमार ने सौंपे। इस समागम में नीति आयोग के डॉ. विनोद कुमार पाल, भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव राकेश श्रीवास्तव और संयुक्त सचिव डॉ. राजेश कुमार और पंजाब के सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग की डायरेक्टर कविता सिंह ने भी शिरकत की।
पंजाब की सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री अरुणा चौधरी ने अवॉर्ड विजेता अधिकारियों और वर्करों को बधाई देते हुए इन प्राप्तियों का सेहरा विभाग को दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ के भी सफल निष्कर्ष सामने आने लगे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे