गोतस्करों से पुलिस का सामना, फायरिंग कर भागे, गोवंश बरामद, एक की मौत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018, 2:53 PM (IST)

अलवर। जिले में गोतस्करों के हौसले बुलंद हैं। गोतस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने के मामले थम ही नहीं रहे हैं। गोतस्करी के शक में हाल ही मॉब लिंचिंग की घटना हो चुकी है। सोमवार रात गोतस्करों ने एक बार फिर पुलिस पर फायरिंग की। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। बाद में तस्कर पुलिस को गच्चा देते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने गोतस्करों की गाड़ी से आठ गोवंश बरामद किए।

फायरिंग की वारदात सोमवार की रात गोविन्दगढ़ थाने की नसवारी गोरक्षा पुलिस की चौकी के पास हुई। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गायों से भरी टाटा-407 गाड़ी आ रही है। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की। खुद को पुलिस से घिरा देख गोतस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस बीच पुलिस ने तस्करों की गाड़ी को कील लगे फंटे लगाकर रोकने की कोशिश और गाड़ी का टायर फट गया। इसके बावजूद तस्कर गाड़ी को भगा ले गए। बाद में कुछ दूरी पर गोतस्कर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी में तीन गोतस्कर थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


एक गोवंश की मौत

पुलिस ने तस्करों की गाड़ी से आठ गोवंश को बरामद किया है। यह गोवंश गाड़ी में ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ था। इससे एक गोवंश की मौत हो गई। पुलिस ने मृत गोवंश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे दफना दिया। शेष गोवंश को सुधा सागर गोशाला में भिजवा दिया गया। घटना के बाद से आसपास के ग्रामीणों में और गोरक्षकों में भारी रोष व्याप्त है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम