राहुल गांधी का जयपुर में यूथ कांग्रेस के साथ मंथन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018, 2:11 PM (IST)

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बीकानेर की संकल्प रैली से पहले राजधानी जयपुर में यूथ कांग्रेस के साथ बैठक में शिकरत करने पहुंचे। यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में राहुल ने संबोधित करते हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में यूथ कांग्रेस की अहम भूमिका बताई। इस बैठक में अागामी चुनाव में युवा उम्मीदवारों को मौका देने पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, सीपी जोशी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इससे पहले राजस्थान यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी ने भरतपुर संभाग रोड शो किया और चार बड़ी जनसभाओं में भी जनता को संबोधित किया। राहुल ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी/गब्बर सिंह टैक्स) ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान कहा था कि वह चौकीदार बनना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि वह किसके चौकीदार बनेंगे। राहुल ने मोदी पर किसानों की जगह देश के 15-20 अमीर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को धौलपुर के मनिया क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में संप्रग सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने 3.5 लाख करोड़ रुपए की कर्ज माफी दी है, लेकिन किसानों का एक भी रुपया माफ नहीं किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को धौलपुर के मनिया क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में संप्रग सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने 3.5 लाख करोड़ रुपए की कर्ज माफी दी है, लेकिन किसानों का एक भी रुपया माफ नहीं किया।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम