पहला टेस्ट : आसिफ ने ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त, पाकिस्तान हावी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018, 11:40 AM (IST)

दुबई। पाकिस्तान ने यहां दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में 482 रन बनाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में अच्छी शुरुआत के बाद भी 202 रनों पर ढेर कर दिया।

मेजबान टीम ने हालांकि तीसरे दिन मंगलवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 45 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए हैं। पाकिस्तान के पास अभी भी 325 रनों की विशाल बढ़त है, जिसके दम पर वह इस मैच में ड्राइविंग सीट पर बैठा है।

विशाल लक्ष्य के आगे अपनी पहली पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा (85) और आरोन फिंच (62) की सलामी जोड़ी ने शतकीय शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद अपना पदार्पण मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को नेस्तनाबूद करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आसिफ ने छह विकेट अपने नाम किए तो मोहम्मद अब्बास ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। फिंच और ख्वाजा के अलावा मिशेल मार्श (12) और पीटर सीडल (10) ही दहाई के आंकड़े को छू सके। पाकिस्तान हालांकि पहली पारी की अच्छी शुरुआत को दूसरी पारी में भी जारी नहीं रख सकी।

37 के कुल स्कोर पर मोहम्मद हफीज (17) के रूप में पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट खोया। एक रन बाद आसिफ को नाथन लियोन ने पवेलियन भेज दिया। 45 के कुल स्कोर पर जॉन हॉलैंड ने अजहर अली को आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हॉलैंड ने दो विकेट लिए तो वहीं लियोन को एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता