विजय हजारे ट्रॉफी : तमिलनाडु को हरा हरियाणा क्वार्टर फाइनल में

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018, 11:18 AM (IST)

चेन्नई। राहुल तेवतिया (नाबाद 91) और हिमांशु राणा (नाबाद 89) के बेहतरीन अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से हरियाणा ने तमिलनाडु को 77 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को प्रवेश कर लिया। हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर तमिलनाडु को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 233 रन पर थाम दिया।

तमिलनाडु के लिए अभिनव मुकुंद ने 47, कप्तान विजय शंकर ने 44, एम मोहम्मद ने 36, बालचंद्र अनिरुद्ध ने 33 और वरुण चक्रवर्ती ने 32 रन बनाए। हरियाणा की ओर जयंत यादव, कप्तान अमित मिश्रा और तेवतिया ने दो-दो जबकि हर्षल पटेल और अरुण चपराणा ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, हरियाणा ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन का विशाल स्कोर बनाया।

तेवतिया ने 59 गेंदों की तूफानी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए जबकि हिमांशु ने 76 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जड़े। तेवतिया और हिमांशु ने सातवें विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की। नितिन सैनी ने 40, प्रमोद चंडिला ने 32 और चैतन्या बिश्ननोई ने 25 रन का योगदान दिया। तमिलनाडु के लिए वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रतर्वी ने दो-दो सफलता हासिल की।

असम ने दर्ज की पहली जीत

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चेन्नई। ऋषव दास (नाबाद 87) और रियान पराग (82) के अर्धशतकों से असम ने त्रिपुरा को मंगलवार को आठ विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी पहली जीत दर्ज की। ग्रुप-सी में असम की आठ मैचों में यह पहली जीत है। वहीं त्रिपुरा को नौ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। त्रिपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम बिलाल घोष (100) के शतक के बावजूद 49.1 ओवर में 209 रन ही बना सकी।

घोष ने 134 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया। समित पटेल और उदियान बोस ने 33-33 रनों का योगदान दिया। असम के लिए अरुप दास और अबु नेकिम ने तीन-तीन और मृणमॉय दत्ता तथा रियान पराग ने दो-दो विकेट लिए। त्रिपुरा से मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम ने 35 के स्कोर पर अभिजीत रॉय (6) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद पराग ने दूसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की।

दास ने 122 गेंदों छह चौके जबकि पराग ने 81 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए। अभिषेक ठकुरी ने 46 गेंदों पर नाबाद 31 रन में तीन चौके लगाए। दास ने अभिषेक के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर असम को 44.1 ओवर में आठ विकेट से जीत दिला दी। त्रिपुरा के लिए हरमीत सिंह और राजीब साहा को एक-एक विकेट झटका।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता