हर आदमी के खाते में 15 लाख रु. आने का मोदी का वादा...गडकरी ने किया खुलासा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018, 09:20 AM (IST)

मुंबई। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक टेलिविजन चैनल को हाल ही में दिया गया बयान पार्टी के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है। राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्री ने पीएम मोदी के हर आदमी के खाते में 15 लाख रुपये आने के वादे को लेकर कहा, 'हमें इस बात का पूरा भरोसा था कि हम कभी सत्ता में नहीं आ सकते। इसलिए हमें बड़े-बड़े वादे करने की सलाह दी गई।'

शो के दौरान गडकरी ने कहा, 'अब हम सत्ता में हैं। जनता हमें अब उन वादों की याद दिलाती है, जो हमने किए थे। हालांकि इन दिनों हम उन पर सिर्फ हंसते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।' गडकरी का यह बयान विपक्ष के लिए मोदी सरकार को घेरने का एक नया हथियार बन सकता है। गडकरी का यह इंटरव्यू कुछ दिनों पहले एक मराठी चैनल पर दिखाया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


नितिन गडकरी की इस टिप्पणी को तुरंत लपकते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने ट्वीट किया और कहा, 'गडकरी ने यह साबित कर दिया कि बीजेपी सरकार जुमलों और झूठे वादों पर बनी है।' यही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर ट्वीट करते हुए कहा, 'आप सही हैं। यहां तक कि लोग भी अब यह सोचने लगे हैं कि सरकार ने उनकी उम्मीदों और भरोसे का इस्तेमाल पार्टी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया।'

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!