यूथ ओलम्पिक (निशानेबाजी) : मनु भाकर ने जीता स्वर्ण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 अक्टूबर 2018, 10:39 PM (IST)

ब्यूनस आयर्स। भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने यहां जारी यूथ ओलम्पिक के तीसरे संस्करण में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इससे पहले, आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण जीतकर दुनिया को अपनी चमक दिखाने वाली मनू ने स्टेज-1 और स्टेज-2 एलिमिनेशन में कुल 196.4 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

रूस की लाना इनिना ने कुल 194.8 के स्कोर के साथ रजत अपने नाम किया। जॉर्जिया की निनो खुटसिबेरिडजे ने 196.5 का स्कोर कर कांसा अपने गले में डाला।

कुल आठ खिलाड़ियों ने फाइनल में शिरकत की थी जबकि क्वालीफिकेशन में 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। मनू ने क्वालीफिकेशन में भी पहला स्थान हासिल किया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे