अल्पेश ठाकोर को कब निकालेगी कांग्रेस, राहुल गांधी जवाब दें : अरुण चतुर्वेदी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 अक्टूबर 2018, 7:54 PM (IST)

जयपुर। राहुल गांधी जवाब दें कि कांग्रेस अल्पेश ठाकोर को निकालने की कार्रवाई कब करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बात का जवाब दें कि देश के ताने-बाने को तोड़ने का षड्यंत्र करने वाले एवं राष्ट्रीय एकता और एकात्मता को खंडित करने वाले कांग्रेस विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई करने का निर्णय किया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस पार्टी अल्पेश ठाकोर के माध्यम से देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का कुत्सित प्रयास कर रही है। अल्पेश ठाकोर द्वारा जिस प्रकार से देश के गरीब मजदूरों के ऊपर योजनाबद्ध तरीके से हमले किए जा रहे हैं और कांग्रेस पार्टी मौन होकर इन सब घटनाओं को देख रही है। इससे लगता है कि कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन अल्पेश ठाकोर और उनके लोगों द्वारा की जा रही कार्रवाई को है।
चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि एक तरफ राहुल गांधी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में जाकर ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे... इंशा अल्लाह-इंशा अल्लाह’ नारे लगाने वालों का समर्थन करते हैं और दूसरी तरफ पार्टी के विधायक और जो एक राज्य में कांग्रेस के सह-प्रभारी भी है, समाज के ताने-बाने को तोड़ने का प्रत्यक्ष षड्यंत्र कर रहे हैं। देश जानना चाहता है कि कांग्रेस पार्टी कब अपनी विघटनवादी राजनीति से निकलकर राष्ट्रवाद और विकास की राजनीति के बारे में सोचना शुरू करेगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे