फेडरर ने कहा, बॉल ब्वॉय हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 अक्टूबर 2018, 6:18 PM (IST)

शंघाई। स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मंगलवार को टेनिस में एकता को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। फेडरर का यह बयान स्पेन के खिलाड़ी फर्नांदो वर्डास्को के विवाद के कुछ दिन बाद आया है। एक मैच के दौरान बॉल ब्वॉय पर चिल्लाने के लिए फर्नांदो विवादों से घिर गए थे।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन पहले जारी हुए एक वीडियो में वर्डास्को को शेनझेन ओपन के सेमीफाइनल मैच में तौलिया लाने में देरी के कारण बॉल ब्वॉय पर भडक़ते हुए देखा गया। एक संवाददाता सम्मेलन में फेडरर ने कहा, मैं अब भी सोचता हूं कि हम खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमें इसे बनाए रखने की जरूरत है, खासकर एकता को और जिस प्रकार हम एक-दूसरे के साथ व्यवहार करते हैं उस व्यवहार को।

फेडरर ने कहा, बॉल ब्वॉय हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे भी हमारे इस खेल का भविष्य हो सकते हैं, जैसे मैं था। उल्लेखनीय है कि बॉल ब्वॉय के साथ इस व्यवहार पर अंपायर द्वारा वर्डास्को को चेतावनी दी गई थी।

शंघाई मास्टर्स में अंपायर पर भडक़े किर्गियोस



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शंघाई (चीन)। ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट के पहले दौर में मिली हार के बाद मैच अंपायर पर भडक़ गए। पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में किर्गियोस को अमेरिका के क्वालीफायर ब्रेडली क्लाहन ने मात दी। ब्रेडली से पहले दौर में 4-6, 6-4, 6-3 से हार मिलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए किर्गियोस को मैच अंपायर और फ्रांस के निवासी डेमिन डुमुसोइस से बहस करते देखा गया।

इस मैच के दूसरे सेट के दौरान अंपायर ने किर्गियोस को कहा कि उनका एक प्वाइंड काफी बॉर्डरलाइन था, जिससे लगता है कि इसमें अधिक प्रयास नहीं किया गया। इसकी प्रतिक्रिया में किर्गियोस ने कहा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और तुम्हें कोई अधिकार नहीं है यह कहने का कि यह बेहद खराब शॉट था। किर्गियोस ने थोड़ी देर बाद एक शॉट मारकर कहा कि क्या यह बॉर्डरलाइन था? किर्गियोस पर इस घटना के कारण 10000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह