जेकेके में क्यूरेटोरियल वॉकथ्रू व फिल्म की स्क्रीनिंग गुरुवार को

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 अक्टूबर 2018, 5:24 PM (IST)

जयपुर। जवाहर कला केंद्र में चल रहे इंडियन सेरेमिक्स ट्राइनेल (आईसीटी) - ‘ब्रेकिंग ग्राउंड‘ के तहत गुरुवार को क्यूरेटोरियल वॉकथ्रू एवं फिल्म स्क्रीनिंग आयोजित किए जाएंगे। जेकेके के प्रवेश द्वार पर शाम 4 बजे जैक्स कॉफमेन के फायर्ड स्ट्रक्चर से क्यूरेटोरियल वॉकथ्रू की शुरुआत होगी। आईसीटी के को-क्यूरेटर व कलाकार, रेयाज बदरूद्दीन इसका नेतृत्व करेंगे।

वॉकथ्रू के बाद शाम 5:30 बजे से कृष्णायन में फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। इसके तहत भारत की राजुला शाह की फिल्म ‘कथा लोकनाथ‘ और चीन के तांग होंग्यू की ‘शिफू‘ फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। दर्शकों को इनमें निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इंडियन सेरेमिक्स ट्राइनेल कंटम्प्रेरी क्ले फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें 35 भारतीय व 12 अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के प्रोजेक्ट्स, 10 कॉलोब्रेशन, 12 वक्ता शामिल हुए हैं तथा एक सिम्पोजियम व फिल्म स्क्रीनिंग आयोजित की जा रही है। ट्राइनेल में बच्चों व बड़ों के लिए वर्कशॉप्स का आयोजन भी किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे