पैरा-एशियाई खेल (एथलेटिक्स) : जयंती ने जीता 200 मीटर रेस में कांस्य

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 अक्टूबर 2018, 1:11 PM (IST)

जकार्ता। भारतीय महिला एथलीट जयंती बेहेरा ने यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में मंगलवार को महिलाओं की 200 मीटर टी-45/46/47 रेस स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। जयंती ने फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया।

भारतीय एथलीट जयंती ने 27.45 सेकेंड में इस स्पर्धा को पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक हासिल किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन की एथलीट ली लु को मिला है। उन्होंने 25.82 सेकेंड में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। उनकी हमवतन यानपिंग वांग ने 26.45 सेंकेंड में रेस पूरी कर रजत पदक हासिल किया।

यूथ ओलंपिक (टेटे) : मानव की हार, अर्चना की जीत


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्यूनस आयर्स। यहां जारी यूथ ओलम्पिक में भारत के पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर को ग्रुप दौर के मैच में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं महिला खिलाड़ी अर्चना गिरिश को ग्रुप दौर में जीत हासिल हुई है। मानव को पुरुष एकल के ग्रुप-ई के मैच में ईरान को अहमादियन अमिन ने 4-1 से मात दी।

अर्चना ने महिला एकल वर्ग के ग्रुप-फ में मिस्र की मार्वा अलहोदबी को 4-0 से मात दी। मानव को ईरान के खिलाड़ी ने 11-9, 10-12, 11-6, 11-7, 11-8 से हराया। ग्रुप में उनका अगला मुकाबला मलेशिया के जावेन चूंग से होगा। अर्चना ने मार्वा को 11-7, 12-10, 11-5, 11-9 से शिकस्त दी। अपने ग्रुप के अगले मैच में भारतीय खिलाड़ी स्लोवाकिया की एलेक्जेंडरा वोव्क के सामने उतरेंगी।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह