तेल के दामों में फिर लगी आग, जानिए पेट्रोल और डीजल के कितने बढ़े दाम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 अक्टूबर 2018, 09:37 AM (IST)

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में 2.50 रुपए की राहत देने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से लगातार वृद्धि होनी शुरू हो गई है। मंगलवार को फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 23 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

इस वृद्धि के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 74.11 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में भी मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई। मुंबई में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा हुआ है।

मुंबई में पेट्रोल 87.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.68 रुपए प्रति लीटर है। कटौती के बाद ये लगातार चौथे दिन वृद्धि है। इन चार दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 76 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 1.06 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बता दे, केंद्र सरकार ने गुरुवार को तेल की कीमतों में 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी जिसके बाद शुक्रवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई।

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद कर में 1.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की जबकि तेल कंपनियों को एक रुपए प्रति लीटर की कटौती का भार वहन करने को कहा। केंद्र सरकार की ओर से तेल की कीमतों में कटौती का ऐलान होने के बाद भाजपा शासित कई राज्यों की सरकारों ने भी तेल पर वैट में कमी करने की घोषणा की।

यह भी पढ़े : प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!