चौबीस लाख के नकली नोट ला रहे थे जयपुर में चलाने के लिए, पकड़े गए

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 अक्टूबर 2018, 9:25 PM (IST)

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की सीआईयू टीम को भारतीय जाली मुद्रा परिवहन करने की सुचना प्राप्त हुई थी। जिस पर सीकर रोड टाटियावास टोल नाके के पास टीम प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त महावीर सिंह़ ने नाकाबंदी की।
टाटिया वास टोल के पास आसू जेफ मीणा उम्र 40 साल निवासी कृष्णा कालोनी गांव नया बास नीमकाथाना जिला सीकर को रोक कर चैक किया। जिसके कब्जे से 2000-2000 के नकली नोट कुल 24,30,000/- रूपये बरामद किये गये एवं बाद तफ़तीश मुल्जिम आसू जैफ को गिरफ़्तार किया गया।
प्रारम्भिक पूछताछ में नकली नोट आरोपी जयपुर मे असली के रूप मे चलाने के लिए लेकर जा रहा था। पूछताछ मे आरोपी द्वारा उक्त भारतीय जाली मुद्रा पुराना बास नीमकाथाना निवासी सुनिल कुमार मीणा पुत्र भगवानाराम मीणा से लाना ज्ञात हुआ। जिसको नीम का थाना से दस्तयाब कर
गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में गहन पूछताछ जारी है ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे